परामर्श प्रकोष्ठ (Counselling Cell)

विश्वविद्यालय केआदेश क्रमांक 2823 दिनांक 18/04 /2016 के अनुसार विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परामर्श केंद्र के लिए निम्नानुसार परामर्श प्रकोष्ठ का गठन किया गया है -

(1) डॉ अनिता सिंह, सहायक प्राध्यापक (शिक्षा विभाग) - संयोजक
(2) डॉ प्रीती रानी मिश्रा (सहायक प्राध्यापक) - सदस्य

उद्देश्य -


1. विद्यार्थियों को मानसिक सामाजिक शारीरिक एवं शैक्षणिक विकास करना।
2. विद्यार्थियों को उच्चतम सुविधाएं प्रदान करना ।
3. यह सुनिश्चित करना कि विद्यार्थी आत्म जागरूकता के मार्ग पर निरंतर प्रगति करें और अपनी क्षमता और प्रतिभा को पूर्ण रूप से विकसित करने में समर्थ हो सके।