Student Feedback Form

प्रिय विद्यार्थियों,
पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में NAAC का मूल्यांकन होना है। जिसमें विश्वविद्यालय की रैंकिंग होगी। अच्छा रैंक प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, साथ ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। अतः NAAC हेतु विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन छात्र संतुष्टि सर्वे प्रश्नमाला (Online Student Satisfaction Survey Questionnaire) तैयार किया गया है, जिसे सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से भरना है ।
यह भी कि निकट भविष्य में NAAC के द्वारा छात्रों के ई-मेल/मोबाइल नंबर पर इस प्रकार के फीडबैक ली जा सकती है, जिसमे आपकी सहभागिता अनिवार्य होगी। चूँकि यह फॉर्म विश्वविद्यालय की रैंकिंग से सम्बंधित है, अत: सावधानी से फॉर्म से प्रविष्टी करे l

Personal Information
Curriculum related information
Please answer all questions, using a 5-point scale, where 5 is the highest score and 1 the lowest.
5 = Strongly Agree, 4 = Agree, 3 = Neutral, 2 = Disagree, 1 = Strongly Disagree